TIL Desk #Mathura/ मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक ईएमयू ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के पांच कर्मचारियों को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी |
कथित तौर पर मंगलवार आधी रात को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन भारतीय रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है |
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के शकूर बस्ती स्टेशन से आई इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन ट्रैक कूदकर प्लेटफॉर्म 2A पर चढ़ गई | ट्रेन से ओएचई लाइन भी बाधित हो गई। हालांकि, आगरा डिवीजन पीआरओ ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।