यमुनानगर
हरियाणा के यमुनानगर के रादौर से कांग्रेस के विधायक रहे डॉक्टर बीएल सैनी 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए सैनी ने कहा कि चुनाव में मात्र हुड्डा ही दिखाई दे रहे थे। उन्होनें कहा, जिन नेताओं को उन्होंने अपने समर्थन में बुलाने के लिए अपील की थी उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय भाजपा का ही है।
वहीं डॉक्टर बीएल सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यमुनानगर के रादौर से 30 लोगों ने कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया था, इंटरव्यू दिए थे। इनमें से एक भी नेता ने उनके समर्थन में या उनके शहर में कोई काम नहीं किया, जिसके चलते वह चुनाव हारे। सैनी ने कहा कि जब उन्होंने भाजपा में आने का निर्णय ले लिया तो वह अटल है, हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनसे संपर्क किया लेकिन मैं निर्णय कर चुका हूं इसलिए अब मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं।
निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताएंगे- सैनी
डॉ बीएल सैनी ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात हो गई है, 15 फरवरी को यमुनानगर में कार्यक्रम होगा, जिसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह नगर निगम चुनाव में बीजेपी की डटकर मदद करेंगे और कांग्रेस का एक भी पार्षद नहीं बनने देंगे। बीएल सैनी ने आगे कहा कि रादौर में श्याम सिंह राणा विधायक हैं लेकिन मुझे उनसे कोई द्वेष नहीं है।
इन नेताओं को बताया आदरणीय
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पर आरोप नहीं लगा रहा बल्कि सच्चाई बता रहा हूं कि कांग्रेसी आपसी झगड़े के कारण हारे हैं। यहां कहीं ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और इसी के चलते कांग्रेस हारी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके हमेशा आदरणीय रहे हैं। इसी तरह इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, बसपा संस्थापक कांशीराम हमेशा उनकी आदरणीय रहे हैं। उनके खिलाफ वह ना कभी कुछ बोले हैं ना बोलेंगे। फिलहाल समय भाजपा का चल रहा है वह बीजेपी के साथ है और बीजेपी में 15 फरवरी को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शामिल होंगे।