पटना
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। सोमवार मध्य रात्रि को तेज प्रताप यादव अचानक पटना के कदमकुआं थाना पहुंच गए।तेजप्रताप को अचानक थाने पहुंचते देख सारे पुलिसकर्मी चौंक गए। पूर्व मंत्री के आने की सूचना पर फौरन थानेदार भी पहुंचे। इसके बाद तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आए शख्स मदद करने का अनुरोध पुलिस अधिकारी से किया। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि को तेज प्रताप यादव कदमकुआं इलाके से रात में घूमते हुए गुजर रहे थे। गोलंबर के पास कुछ लोग खड़े थे, जिसे उन्होंने गाड़ी रोक दी। तेजप्रताप यादव ने उनलोगों से पूछा कि कोई दिक्कत है?। मौके पर मौजूद अरूणेश कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के गोंदू विगहा पंचायत के मुखिया पति बिंदु यादव पांच दिनों से लापता हैं। छानबीन में उनका लोकेशन यहीं किसी आसपास के अपार्टमेंट में मिल रही है। उन्हें ही खोजने आए हैं। पुलिस की सहायता मिल जाती तो और आसान हो जाता।
तेजप्रताप सभी लोगों को लेकर थाना पहुंच गए
बस इतनी सी बात पर तेजप्रताप सभी लोगों को लेकर थाना पहुंच गए। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कुदमकुआं थानेदार से इन लोगों की मदद की गुहार लगाई। थानेदार के आदेश पर फौरन पुलिस टीम के साथ बताए गए लोकेशन पर भी पहुंचे। लेकिन, लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। तेज प्रताप यादव ने भी मामले की लगातार निगरानी का भरोसा दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।