Rajasthan, State

चार नए न्यायाधीशों ने राजस्थान हाईकोर्ट में पद की शपथ

जोधपुर

राजस्थान हाईकोर्ट में आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता कोटे से नियुक्त चार नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव ने न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित, सुनील बेनीवाल, आनंद शर्मा और संदीप शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन चार नई नियुक्तियों के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं।

मुख्य पीठ में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे की दिशा में नई नियुक्तियों को महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में इस समय 1.82 लाख आपराधिक मामलों सहित कुल 6.71 लाख से अधिक मुकदमे लंबित हैं। इनमें से लगभग 77 फीसदी मुकदमे एक साल से अधिक पुराने हैं। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

हालांकि इन नियुक्तियों के बाद अभी भी 12 स्वीकृत पद रिक्त हैं, जिससे बढ़ते मुकदमों को देखते हुए और सुधार की आवश्यकता बनी हुई है। न्यायपालिका से जुड़े लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे न्याय प्रक्रिया और अधिक सुगम हो सकेगी। न्यायाधीशों की संख्या बढ़ने से फैसलों की गति तेज होगी और लंबित मामलों में कमी आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *