Bihar & Jharkhand, State

इसी महीने वितरण होगा अगस्त तक का मुफ्त राशन

पटना

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियिम के तहत अगस्त 2025 तक के मुफ्त राशन का वितरण इसी महीने (मई में) कर दिया जाएगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मॉनसून सीजन को देखते हुए राशन का एडवांस में उठान और उसका लाभार्थियों में वितरण को अनुमति दी है। राज्य के लाखों लाभार्थियों को तीन महीनों का मुफ्त राशन एडवांस में मिलेगा।

सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्यों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई 2025 तक पूरी की जाए। बरसात, बाढ़ जैसे हालात की आशंका की वजह से पैदा होने वाले परिवहन और भंडारण की चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोशिश है कि लाभार्थियों तक समय पर राशन पहुंचाया जा सके। मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम को गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण करने और राज्यों के साथ राशन की अग्रिम उठान को सुचारू रूप से पूरा कराने का निर्देश दिया है।

3 महीने में 11 लाख राशन कार्ड बनेंगे

बिहार में अभियान चलाकर अगले 3 महीने के भीतर 11.36 लाख राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए खास तौर पर एससी और एसटी टोलों में शिविर लगाए जाएंगे। खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने राशन कार्ड बनाने में तेजी लाने को कहा है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 11 लाख से ज्यादा राशन कार्ड की रिक्ति है। इनमें से 1.84 लाख कार्ड अंत्योदय के तहत हैं। इस रिक्ति को तत्काल पूरा करना है। इसके लिए जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि योग्य परिवारों का राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *