State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

माफिया के साथ कैसी कार्रवाई होनी चाहिए उसका उदाहरण गाजीपुर जिला: सीएम योगी

माफिया के साथ कैसी कार्रवाई होनी चाहिए उसका उदाहरण गाजीपुर जिला: सीएम योगी

ग़ाज़ीपुर डेस्क/ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आईटीआई मैदान में जनसभा में कहा कि जाति, मत, मजहब की राजनीति से किसी का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जगाते हुए मत, मजहब और जाति की दीवार को तोड़कर मतदान किया। सीएम योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधियों और मफिया के खिलाफ किस प्रकार कार्रवाई होनी चाहिए, इसका सबसे बड़ा उदाहरण गाजीपुर जिला है। कहा कि गाजीपुर जिले की पहचान महाराज गाधि और महर्षि विश्वामित्र से रही है। ऋषियों, संतों और सैनिकों की भूमि गाजीपुर आकर के उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में संगठन के कौशल को जनजन तक पहुंचा रहे हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों और आदशरें को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करने वाले जेपी नड्डा अपने दूसरे कार्यकाल में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद संतों, ऋषियों और सैनिकों की इस पवित्र भूमि गाजीपुर में आए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दूसरे कार्यकाल के कार्यक्रम का केंद्रबिंदु गाजीपुर को बनाया है। आप सभी ने डबल इंजन सरकार के कार्यों को देखा है। जो बिना किसी भेदभाव के हर योजना का लाभ जनता तक पहुंचा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर की पहचान महाराज गाधि से रही है। रामचरित मानस में संत तुलसीदास राक्षसों के आतंक से मुक्ति करने के माध्यम पर कहते हैं कि गाधितनय मन चिंता ब्यापी। हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी। ये माफिया, ये अपराधी बिना प्रभु की कृपा से मरेंगे नहीं, ये बात अगर किसी ऋषि के मन में सबसे पहली बार आयी तो वे थे इसी धरा से जुड़े विश्वामित्र जी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी जब देश के स्वास्थ्य मंत्री थे तब गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिला था, उस मेडिकल कॉलेज का नामकरण भी हमने महर्षि विश्वामित्र के नाम पर ही रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारी विरासत हैं। पांच सौ साल के लंबे संघर्ष का सार्थक स्वरूप आज हम सबके सामने देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा भगवान राम के मंदिर का कार्य अंतिम चरण की ओर बढ़ता दिख रहा है। ये विरासत के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *