प्रयागराज
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। University of Allahabad में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, और प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुल 317 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिनमें प्रोफेसर के 64 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 126 पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही सहायक प्रोफेसर के कुल 127 पदों पर भी भर्ती निकली है। इन पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार allduniv.ac.in पर जाकर 2 मई 2025 तक आवेदन कर सकते है।
शिक्षा और योग्यता
सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को जेआरएफ, पीएचडी या फिर नेट में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए। तभी इस पद पर आवेदन करने के लिए आप पात्र होंगे। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रखे कि इस पद के लिए अनुसंधान कार्य और अनुभव की शर्तें भी लागू हो सकती हैं। इसलिए अपनी तैयारी पूरी रखे। इसके अलावा प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही मास्टर डिग्री और उच्च स्तर के शैक्षणिक अनुभव भी होनी चाहिए।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर allduniv.ac.in पर क्लिक करें। जिसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन में मांगी गई सारे डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरे। अंत में एक बार सारी चीजों को चेक करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।