State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बच्चों को जागरूक करने के लिए केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ “गुड टच-बैड टच” कार्यक्रम

छूना

TIL Desk Lucknow/ बच्चों को जागरूक करने के लिए केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ संकल्प ज्योति कार्यक्रम। बच्चों के विरूद्ध अपराधों के रोकथाम और डिजिटली सजग बनाने के लिए इस संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा आलमनगर स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों को एक प्रस्तुति के माध्यम से “गुड टच-बैड टच” के प्रति किया गया जागरूक किया गया। साथ ही सीनियर बच्चों को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि बच्चे मोबाइल इंटरनेट का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। और डिजिटल सजग व्यवहार करें, ज़िम्मेदार सजग नागरिक बनें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिति उपस्थित रही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड, शैलजा सिंह और विशिष्ट अतिथि थीं KEI की डायरेक्टर अर्चना गुप्ता।

अर्चना गुप्ता ने सबको संकल्प दिलाया कि अपने बच्चों को सक्षम बनाएंगे। और वे बच्चों को सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बनाएंगे।डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड, शैलजा सिंह ने बताया कि ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है जहां बच्चों को खासतौर पर लड़कियों को सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत है लड़के लड़कियों सबको समान रूप से सक्षम बनाने की।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई आपको टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है। जैसे मम्मी, पापा, दीदी, भाई गले लगाते हैं, तो वह गुड टच होता है। इनके टच से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। वहीं जब कोई अजनबियों व नजदीकी रिश्तेदार आपको गलत तरह से या प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो यह बैड टच होता है।

राजकुमार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सब्यसाची तिवारी ने बताया की बच्चों का नेचुरल टैलेंट जानकर उसे बढ़ावा देने की जरूरत है और नारी के बिना के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अन्त में कार्यक्रम प्रधानाचार्य सब्यसाची तिवारी ने मुख्य अतिथि डीजी होमगार्ड शैलजा सिंह, केईआई वायर्स एंड केबल्स के अधिकारीगण व एक्ट्रीशियन भाइयों एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों समेत स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *