अलवर
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने अलवर जिले के हल्दीना गांव में स्थित राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण से करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर छह करोड़ 165 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इस मौके पर अलवर सांसद और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव सहित विश्वविद्यालय के कुलपति शील सिंधु पांडे भी उपस्थिति रहे। पांडे ने इस अवसर पर राज्यपाल बागडे और केंद्रीय मंत्री यादव का शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया। पांडे ने इन दोनों अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भी दिए।
इस अवसर पर महामहिम राजपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने संबोधन के दौरान यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यों के बजट की जानकारी दी। साथ ही इन कार्यों के माध्यम से भविष्य में कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस यूनिवसिटी के भविष्य में महागुरुकुल बनने की संभावना भी जताई है। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र यादव ने भजनलाल सरकार के दूसरे बजट के तहत अलवर में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह बालिका सैनिक स्कूल हल्दीना में ही खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, तब भी इस स्कूल को लेकर उनसे बात भी की थी और उन्होंने उनकी बात रखते हुए दूसरे बजट में इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने बताया कि हल्दीना में बालिका सैनिक स्कूल को जमीन दे दी गई थी और यह अपेक्षित भी था। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति भी अब प्रदान कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस सैनिक स्कूल के खुलने से बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें यहीं तमाम सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि क्लीन और ग्रीन सिटी अलवर के लिए भी सरकार ने काफी पैसा दिया है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला सहित तमाम अधिकारियों के अलावा जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।