State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हमीरपुर: नदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

हमीरपुर: नदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

TIL Desk हमीरपुर:👉 अपने मित्रों के साथ नदी नहाने गये 5 वर्षीय मासूम बच्चे की पानी में डूब कर हुई मौत l

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नदी में गहरे गड्ढे में डूब कर मासूम की मौत l मासूम की डूबने की सूचना बच्चों ने परिजनों को दी l

सूचना मिलते ही परिजन मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे l मासूम बच्चे को देखकर डाक्टर ने किया मृत घोषित l

मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बरा हाल l सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी l

मामला सदर कोतवाली के केसरिया डेरा का l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *