Punjab & Haryana, State

हरियाणा सरकार ने डबवाली से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाने का लिया फैसला

हरियाणा
हरियाणा सरकार कई योजनाएं ला रही है। अब सरकार सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने डबवाली से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाने का फैसला लिया है। इस हाईवे के बनने से यातायात सुगम होगा, जबकि वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दे दी है।

किसानों को मिलेगा लाभ
इस परियोजना के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। इससे न केवल सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जबकि किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा।

इस फोरलेन हाईवे के बनने के बाद पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास लाने में सुविधा होगी। यह हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगा। फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा। इसके अलावा यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां और असंध से सफीदों और पानीपत होते हुए गुजरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *