Punjab & Haryana, State

हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है: कृषि मंत्री

हरियाणा
हरियाणा में किसानों के लिए गुड न्यूज आई है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब मौसम के सख़्त तेवर से बागवानी के किसानों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। हरियाणा सरकार की "मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों को "मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

उद्यान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा " मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को पारंपरिक अनाज फसलों की बजाए अधिक आमदनी देने वाली उच्च जोख़िम की बागवानी फसलें लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि " मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा" पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in पर पंजीकृत सभी किसान इस योजना के लिए नामांकन हेतु पात्र हैं। अधिक जानकारी संबंधित जिला उद्यान अधिकारी अथवा टोल -फ्री नंबर 1800-180-2021 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के किसान स्वेच्छा से बीमा के लिए निर्धारित अंशदान की राशि देकर उक्त योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सब्ज़ी व मसाले की फ़सल का 30 हजार रूपये प्रति एकड़ तथा फ़लों की खेती का 40 हजार रूपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाता है। इसमें किसान को सब्जी व मसाले की खेती के लिए 750 रुपए तथा फ़ल की खेती के लिए 1000 रुपए प्रति एकड़ बीमा राशि देनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *