जींद
जींद पुलिस ने ऑनलाइन MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट की अवैध बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार से यूनिक मार्केट वेबसाइट के जरिए MTP किट की आपूर्ति कर रहे थे। जींद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि यूनिक मार्केट नामक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से MTP किट अवैध रूप से बेची जा रही है। इसके आधार पर जींद के सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने अस्पताल के पते पर एक MTP किट मंगवाई। पार्सल बिहार से लखनऊ के रास्ते जींद पहुंचा, जिसमें MTP किट पाई गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बिहार के भागलपुर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो पिछले पांच महीनों से मेडिकल स्टोर के नाम पर यह अवैध कारोबार चला रहे थे। एक आरोपी 12वीं पास है, जबकि दूसरा MA फार्मेसी का डिग्री धारक है, जिसके लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चल रहा था। दोनों ने पिछले पांच महीनों में 200 से अधिक MTP किट ऑनलाइन डिलीवर की थीं। दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के कई जिलों में MTP किट से संबंधित मामले पहले से दर्ज हैं। जींद पुलिस ने सोनीपत जेल में बंद इन आरोपियों को पूछताछ के लिए जींद लाया।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया इस संबंध में कहा कि "हमें सूचना मिली थी कि यूनिक मार्केट नामक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए MTP किट बेची जा रही है। हमने सिविल अस्पताल के पते पर किट मंगवाई, जो कुछ ही दिनों में पहुंच गई। पार्सल खोलने पर उसमें MTP किट थी। हमने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की। बिना डॉक्टर की अनुमति के MTP किट बेचना गैरकानूनी है, और ऐसा करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त कार्रवाई करता है।"
वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हमें स्वास्थ्य विभाग से शिकायत मिली थी कि यूनिक मार्केट वेबसाइट के जरिए MTP किट बेची जा रही है। इसके आधार पर हमने बिहार के भागलपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों मेडिकल स्टोर चलाते थे और पढ़े-लिखे हैं। एक 12वीं पास है, जबकि दूसरा MA फार्मेसी डिग्री धारक है। उनके लाइसेंस पर यह अवैध कारोबार चल रहा था। इनके खिलाफ हरियाणा के अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं।"