Punjab & Haryana, State

बिजली कटों से स्वास्थ्य सेवाएं ठप- गर्मी में घंटो लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिल रही OPD पर्ची

चरखी दादरी
जिले का एकमात्र आधुनिक सिविल अस्पताल में हॉट लाइन, सोलर सिस्टम व जनरेटर होने के बावजूद भी गर्मी के मौसम मंे बार-बार बिजली कट लगने से स्वास्थ्य सेवाएंं ठप हो रही हैं। गर्मी में घंटो लाइनों में लगने के बाद भी मरीजों को ओपीडी पर्ची नहीं मिल रही हैं। कभी सर्वर डाउन तो कभी बिजली नहीं होने का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि गर्मी में इंतजार के दौरान मरीज चक्कर खाकर गिर रहे हैं।

बता दें कि चरखी दादरी सिविल अस्पताल को हॉट लाइन से जोड़ने व सोलर सिस्टम के अलावा लनरेटर लगा हुआ है। बावजूद इसके अस्पताल आने वाले मरीजों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों को पहले बिजली नहीं होने व बाद में पर्ची बनवाने के लिए सर्वर नहीं चलने के कारण घंटों लाइनो में लगना पड़ा। जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अस्पताल पहुंचे सुमेर सिंह, धमेंद्र, भारत आदि ने कहा कि वे इलाज करवाने के लिए सुबह सिविल अस्पताल आए थे। पहले जहां करीब तीन घंटे का बिजली कट लगने के कारण पर्ची नहीं कट पाई वहीं बाद में सर्वर नहीं चलने के कारण इंतजार करना पड़ा। गर्मी के मौसम से लोग बेहाल है। वहीं यहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

बुजुर्गों को तो गर्मी में चक्कर तक आ गए लेकिन यहां उनकी सुनवाई करने के लिए कोई नहीं है। अस्पताल पहुंचे लोगों ने कहा कि अधिकारी गर्मी के मौसम में एसी रूम में आराम कर रहे हैं जबकि जनता गर्मी के मौसम में धक्के खाने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान देकर इन्हें दुरूस्त करवाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *