Punjab & Haryana, State

यमुनानगर में गर्मी का कहर, अप्रैल का महीना शुरू होते ही लोग तपतपाती गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान होने लगे

यमुनानगर
उत्तर भारत में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। अप्रैल का महीना शुरू होते ही लोग तपतपाती गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान होने लगे हैं। उधर, यमुनानगर में पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। गर्मी से निजात पाने के लिए रेहडी और दुकानों पर पेय पदार्थ पी रहे हैं।

राहगीरों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए पेय पदार्थ ही सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने बताया कि शहर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और हमें मजबूरन घर से निकालना पड़ता है। शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए समय-समय पर हम तरल पदार्थ इस्तेमाल कर रहे हैं।

रेहडी लगाने वाले संदीप कश्यप ने बताया कि हम अपनी रेहडी पर कई तरह के जूस बनाते हैं। हालांकि बीते कई दिनों से गर्मी बढ़ गई है जिससे हमारे जूस की मांग भी बढ़ रही है हम रोजाना ₹1000 कमाकर घर लौटते हैं। कुछ राहगीरों का कहना है कि हम जूस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं यह हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *