Bihar & Jharkhand, State

बिहार में 16 विधानसभा सीटों पर उतरेगी हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो

पटना

बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है। वहीं इन चुनावों में हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो ने बिहार में 12  विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।  साथ ही 12 सीटों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए है। वहीं इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर जेएमएम के उम्मीदवार उतरने तो तय है लेकिन पार्टी की  16 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।

बिहार विधानसभा चुनाव में JMM ने तेजस्वी यादव से की ये उम्मीद
प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरेगी। जहां झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में थी वहीं अब बिहार में आरजेडी बड़े भाई की भूमिका में है। झारखंड में बड़े भाई का फर्ज अदा करते सभी को उचित्त सम्मान दिया और राजद को चार सीटें जितवाने में पूरा सहयोग दिया। साथ ही हेमंत मंत्रीमंडल में उनके एक मंत्री भी है।  झारखंड चुनाव में हमारे नेता हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन स्टार प्रचारक की भूमिका में थे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी ही आशा हम बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी से करते है। बिहार में तेजस्वी यादव की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक की सहभागिता बिहार चुनाव के दौरान रहेगी। उम्मीद है कि बिहार चुनाव  में अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराएं।

बता दें कि बिहार की जिन 12 सीटों पर जेएमएम ने दावेदारी ठोकी है उनमें  चकाई, कटोरिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूरनपुर, झाझा, छातापुर, सोनबरसा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी की सीट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *