भोपाल
10 फरवरी को भोपाल की 66 स्वास्थ्य संस्थाओं में एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर आयोजित हुए। इन शिविरों में 945 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 235 हाईरिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित की गई हैं । शिविरों में 151 महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी करवाई गई । गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल डिस्पेंसरी, संजीवनी क्लिनिक के साथ साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल , हमीदिया अस्पताल, ख़ुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, प्रोतिमा मालिक पुलिस अस्पताल में शिविर आयोजित हुए। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जांच कर हाईरिस्क गर्भवतियों को चिह्नांकित किया गया। चिह्नित महिलाओं की विशेष चिकित्सकीय देखभाल एवं अतिरिक्त फॉलोअप किया जाएगा।
अभियान के तहत भोपाल में सर्वाधिक 66 संस्थाओं में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिले में 27 निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से निशुल्क सोनोग्राफी भी की जा रही है। शिविर में जांच हेतु महिलाओं को लाने एवं घर छोड़ने की सुविधा 108 एंबुलेंस द्वारा निशुल्क दी जा रही है। शासकीय चिकित्सकों के साथ साथ पीपल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज , आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर, यूनिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की अधीनस्थ संस्थाओं के साथ साथ अन्य प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं को भी शामिल किया गया है। शिविरों में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को जांच हेतु लाया जाता है। हाईरिस्क मिलने पर अतिरिक्त जांच एवं देखभाल की जाती है।