हाथरस
हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार बोलेरो बीच सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बोलेरो पलटने से दो लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र का है। असदपुर के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर कुछ कर पाता उससे पहले ही गाड़ी पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पांच लोग घायल हो गए। मौकै पर चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं 5 घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया। जिनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर है।