Madhya Pradesh, State

हायर सेकेंडरी स्कूल भीम डोंगरी का रिजल्ट रहा सराहनी

मंडला
जिले के दूरस्थ अंचल में बसे विकासखंड मवई का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  भीम डोंगरी के छात्रों का हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा में सराहनी रिजल्ट रहा है यहां पर्याप्त टीचर न होने के बावजूद भी बच्चों की मेहनत  वा प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन के कारण आज स्कूल  का नाम जिले एवं प्रदेश में  रोशन है । अनुशासित बच्चे एवं प्रभारी प्राचार्य प्रदीप पटेल का बच्चों के प्रति लगनशीलता एवं अनुशासन  के  कारण बिना कोचिंग पढ़ाई कर अपनी पहचान बनाए हुए हैं, पूर्व में भी लगातार दो वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीम डोंगरी का100% रिजल्ट रहा है ।

हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अनुराग झारिया जीव विज्ञान संकल्प में 90%  एवं हाई स्कूल में अभिषेक बंजारा ने परीक्षा में 91% लकार  स्कूल एवम अपने माता पिता का नाम रोशन किए हैं।भीम डोंगरी में हायर सेकेंडरी में दर्ज छात्र 136 प्रविष्टि 135 पास 132 कुल प्रतिशत 97.7 प्रतिशत रहा है ,इसी प्रकार हाई स्कूल  दर्ज 73 प्रविष्टि 73 पास  72 रिजल्ट 98.6.2  ,,%रहा है इस   उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण वहां के प्राचार्य समस्त स्टाप एवं ग्रामीणों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *