Punjab & Haryana, State

हिसार की बेटी ने चंडीगढ़ में ब्लाइंड स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉप किया, एसिड अटैक में खोई थी आंखें

हिसार
हरियाणा के हिसार की बेटी ने चंडीगढ़ में ब्लाइंड स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉप किया है। काफी ने CBSE बोर्ड में 12वीं में 95.6% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। उनका सपना अब IAS बनकर देश की सेवा करना है। बता दें साल 2011 में काफी जब 3 साल की थी,  तब पड़ोसी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया था, जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। एसिड अटैक ने भी काफी के हौसले को नहीं तोड़ा और आज 12वीं कक्षा में टॉप किया है।  काफी के पिता हरियाणा सेक्रेट्रिएट में कार्यरत हैं और मां हाउसवाइफ हैं।

काफी ने कहा कि खुशी है कि मैंने 10वीं के बाद 12वीं में भी स्कूल में टॉप किया। घर पर सब खुश हैं। मां-पिता दोनों ने मेरे लिए बहुत संघर्ष किया है। मेरे इलाज के लिए दिल्ली के चक्कर काटे। उन्होंने कहा कि जिंदगी ने जो दिया है वो मंजूर है। अब IAS बनना है और देश की सेवा करनी है।

2011 में काफी के साथ हुआ था हादसा
 काफी ने अपने अतीत के बारे में बताते कहा कि 2011 में होली का दिन मैं अपने अंकल की गोद में बैठी थी। तभी हमारे पड़ोसी ने पता नहीं क्यों मेरे ऊपर एसिड डाल दिया। मेरा AIIMS दिल्ली में इलाज चला। हमले में मैंने अपनी आंखें गंवा दीं। मेरे पेरेंट्स ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन फिर वे मुझे लेकर चंडीगढ़ आए और ब्लाइंड स्कूल से मेरी पढ़ाई शुरू करवाई। मैंने यहां का टेस्ट क्लियर किया और अब मैं 12वीं टॉप करके स्कूल से विदा हो रही हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है और मैं BA फुल टाइम ऑनर्स में पढ़ाई करूंगी। इसके बाद मेरा टारगेट IAS बनकर देश की सेवा करने का है। यह मेरा ड्रीम सेट है। काफी ने कहा कि सच मानने में कुछ समय लगता है, लेकिन अब मैं एक्सेप्ट कर चुकी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *