भोपाल
कार्यक्रम के संयोजक संजय मिश्रा पिंटू भैया ने बताया कि यह आयोजन पूर्वांचल ब्राह्मण समाज भोपाल के तत्वाधान में 12 अप्रैल 2025 समय संध्या 6:00 से स्थान सर्व धर्म मंदिर न्यू मिनाल रेजिडेंसी पांच नंबर गेट भेल भोपाल यह कार्यक्रम प्रथम वर्ष है इसमें मुख्य रूप से जो पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज के युवा युवती हैं उनका परिचय सम्मेलन करवाना एवं उनके पंजीयन बायोडाटा इकट्ठा किया जाएगा इसमें मुख्य रूप से 300 परिवार शामिल होने वाले है इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक कलाकार पिंटू दुबे एंड पार्टी बलिया यूपी से होली एवं चैता गीतों की प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होंगे आलोक शर्मा सांसद लोकसभा भोपाल रामेश्वर शर्मा विधायक हुजूर रीति पाठक कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन संजय पाठक पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश संजय पांडेय क्रिकेटर इत्यादि कार्यक्रम में शामिल होगा इस कार्यक्रम की तैयारी के लेकर बैठक की गई एक स्थानीय होटल अशोका गार्डन रायसेन रोड बैठक का आयोजन किया गया इसमें विशेष रूप से समाज के लोगों ने अपने-अपने राय रखी जो कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके इस अवसर पर उपस्थित रहे संजय मिश्रा पिंटू भैया श्री राम तिवारी अनीता दुबे अंकित मिश्रा रीता मिश्रा अजय पांडेय शिव दुबे अशोक मिश्रा बसंत पांडेय घनश्याम पांडेय शंभू चौबे अश्वनी चौबे इत्यादि