जुलाना
जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव के पास बीती रात दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई और बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मालवी गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र बाइक पर सवार होकर गांव से जुलाना की ओर आ रहा था तो सामने से मालवी गांव निवासी 23 वर्षीय रमेश, सौरभ, अंकित और सावन एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। देशखेड़ा पावर हाउस के सामने दोनों बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस में जुटी हुई है।