चतरा
झारखंड के चतरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव के समीप की है। बताया जा रहा है कि सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर ईटखोरी भद्रकाली मंदिर में पूजा से करने गए थे। पूजा कर सभी वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ने पेड़ में टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।