State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पिकैडिली तिराहे के पास भीषण ट्रक हादसा, बाल-बाल बचे लोग

पिकैडिली तिराहे के पास भीषण ट्रक हादसा, बाल-बाल बचे लोग

TIL Desk लखनऊ:👉पिकेडली तिराहे के पास प्राचीन हुनुमान मंदिर के पास भीषण ट्रक हादसा बाल- बाल बचे लोग l कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने खड़ी डीसीएम में मौरंग लदी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर l

टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी डीसीएम मंदिर की रेलिंग तोड़ते हुए टकराई l मंदिर के बगल खड़ी पुजारी की कार पीपल के नीचे दबने से हुई क्षतिग्रस्त l पीपल के बगल लगे वाटर कूलर के उड़े परखच्चे l

घटना की बताई जा रही है। गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि। पीपल का वृक्ष न होता तो हादसे की चपेट में आ जाते कई लोग। मौके पर मौरंग लदे ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर हुआ फरार। पुलिस ने ट्रक के खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को लिया अपने कब्जे में l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *