Bihar & Jharkhand, State

मुजफ्फरपुर में अस्पताल ने गलती से पुरुष के पेट में मिली बच्चेदानी! जाने क्या है मामला

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (SKMCH) में एक पुरुष मरीज का सीटी स्कैन किया गया, जिसके बाद उन्हें रिपोर्ट दे दी गई और वह रिपोर्ट लेकर घर आ गए। जब घर आकर उन्होंने रिपोर्ट देखी तो वह सकते में पड़ गए। क्योंकि रिपोर्ट में शख्स के पेट में बच्चेदानी पाई गई। वहीं, अब यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

चिकित्सक भी रिपोर्ट देखकर हुए हैरान
जानकारी के मुताबिक,  मामला मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच स्थित एक सीटी स्कैन सेंटर का है। बताया जा रहा है कि पुरुष ने पेट दर्द की शिकायत के चलते एसकेएमसीएच (SKMCH) में सीटी स्कैन करवाया था। स्कैन के बाद जब रिपोर्ट आई तो वह रिपोर्ट लेकर घर गए आए। जब घर आकर उन्होंने रिपोर्ट देखी तो वे चौंक गए। रिपोर्ट में महिला प्रजनन अंग (Uterus and Ovaries) का जिक्र था। इसके बाद मरीज तुरंत वापिस अस्पताल आया। जब चिकित्सकों ने यह रिपोर्ट देखी तो वह भी हैरान रह गए। दरअसल, सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया था। शख्स के पेट में सच में ऐसा कुछ नहीं था। अस्पताल ने गलती से उनको महिला की रिपोर्ट थमा दी थी।

क्या बोली SKMCH की अधीक्षिका?
वहीं, अब यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इधर, सिटी स्कैन संचालक ने इसे प्रिंटिंग एरर बताया है और माफी मांगी है। इस मामले में एसकेएमसीएच की अधीक्षिका डॉ. विभा कुमारी का कहना है कि यह तकनीकी भूल थी। पुरुष का नाम गलती से प्रिंट हो गया था, जिसे ठीक कर दिया गया है और मरीज को सही रिपोर्ट सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *