कैथल
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैथल के मस्तगढ़ गांव से पकड़े गए देवेंद्र सिंह के मामले में अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGPC) मध्यस्थता करेगी। सरकार से बातचीत करने के लिए HSGPC ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी का गठन करने वाले HSGPC के पूर्व प्रधान जगदीश झींड़ा ने बताया कि सामाजिक स्तर पर पूरा समाज देवेंद्र सिंह के परिवार के साथ है। हमारा मकसद यही है कि देवेंद्र सिंह पर गलत कार्रवाई न हो इसलिए बातचीत की जाएगी। देवेंद्र के परिवार ने HSGPC से मदद की मांग की थी इसलिए हमने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिसके लिए HSGPC की पांच सदस्यों की कमेटी ने बुधवाक को कैथल पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से की बातचीत की है।
देश के प्रति गलत सोच नहीं- झींड़ा
जगदीश झींड़ा ने कहा कि सिख समाज पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए जाता है। झींड़ा ने बताया कि पीड़ित परिवार उनसे विनती करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह भी दर्शन करने के लिए पाकिस्तान गया था। देवेंद्र की उम्र अभी ज्यादा नहीं है। इसलिए हो सकता हो वो गलत लोगों के संपर्क में आ गया हो।
प्यार में फंसने के बाद गलत दिशा में गया- जगदीश झींड़ा
झींड़ा ने कहा कि मैं सरकार से विनती करना चाहुंगा कि बच्चे सबके बराबर होते हैं। देवेंद्र सिंह भी बच्चा है, वह पाकिस्तान जाकर किसी लड़की के प्यार के चक्कर में फंस गया। प्यार में फंसने के बाद वह गलत दिशा में चला गया। झींड़ा ने कहा कि देवेंद्र सिंह की देश के प्रति कोई गलत सोच नहीं थी। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।