State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बांके बिहारी मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़, पूरा शहर हुआ जाम

बांकेबिहारी मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़, पूरा शहर हुआ जाम

TIL Desk वृंदावन:👉 होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को तो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर के साथ सभी प्रमुख मंदिरों की गलियां एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गो पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा। इतना ही नहीं मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में तो भीड़ का आलम यह था कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा होली पर्व पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं विशेषकर वृद्धजन, महिला एवं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते काफी श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके और भीड़ के बीच से बाहर निकलकर राहत की सांस ली।

वहीं दूसरी तरफ़ भारी भीड़ एवं वाहनों के जाम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताज्जुब इस बात का है कि नो एंट्री व्यवस्था लागू होने के बाद भी हजारों वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर गए हैं। जिसके चलते सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम की स्थिति बनी हुई है। मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम से सौशैया तिराहा तक घंटों जाम लगा रहा। इतना ही नहीं जिन गलियों में सन्नाटा छाया रहता है। उन गलियों में भी जाम के हालात नजर आए। इसके साथ ही अटल्ला चुंगी, रुक्मिणी विहार, टैंपो स्टैंड, बांकेबिहारी मंदिर मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, सीएफसी चौराहा, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि क्षेत्रों में भी दिनभर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। ऐसे में क्या श्रद्धालु और क्या स्थानीय लोग सभी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *