TIL Desk मथुरा: डंपिंग प्लांट में भी भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, आपकी चपेट में आने से कूड़ा निस्तारण करने की कई मशीन जलकर खाक हो गई और वही प्लांट में रह रहे कर्मचारियों का सामान भी जलकर राख हो गया, कई घंटे बीत जाने के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची, दमकल की गाड़ियां आग पर काबू आने का प्रयास कर रही है, लोकसभा चुनाव में भी यह डंपिंग प्लांट एक बड़ा मुद्दा रहा है, इस डंपिंग प्लांट से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जमुना पार इलाके स्थित नगला कोल्हू के पास बने डंपिंग प्लांट में भीषणआग लग गई और पूरा आसमान धुएं के गुब्बारे से ढक गया, आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आने से कूड़ा निस्तारण करने की कई मशीन और कर्मचारियों का सामान भी जलकर राख हो गया, वहीं डंपिंग प्लांट के अंदर खड़ी कूड़ा लाने वाली गाड़ियों को काफी मशक़्क़त के बाद बाहर निकाला गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, डंपिंग प्लांट के आसपास रिहायशी इलाका है, जैसे ही डंपिंग प्लांट में आग लगी और जहरीला धुआं उठने लगा तो लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी |
घटना की जानकारी लगते ही अपर नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे, दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, अभी डंपिंग प्लांट में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, कि किस कारण से डंपिंग प्लांट में आग लगी है |
बाइट – अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त
बाइट – डंपिंग प्लांट में कार्यरत कर्मचारी महिला