अनूपपुर
संजय नगर अनूपपुर सम्मेलन सचिव विनय कु. सोनी एड. मेडियारास द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 एवं 16 फरवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर संजय नगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश मेंअवधिया सोनी समाज का विशाल परिचय विवाह महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है जिसमें लगभग 10 -12 हजार स्वजातीय बंधुओं के पहुंचने की संभावना हैतथा अभी तक 15-20 जोड़ों का पंजीयन समिति में हो चुकी है इस विवाह महायज्ञ में जितने भी जोड़ों का विवाह संपन्न होगी सभी जोड़ों को समिति की ओर से उपहार दी जाएगी एवं धार्मिक यात्राएं भी कराई जाएगी एवं अन्य स्वजातीय बंधुओं द्वारा उपहार एवं धार्मिक यात्राओं की लगातार घोषणा की जा रही है सम्मेलन स्थल में सभी सो जाती बांधों के भजन एवं ठहरने एवं मावा का मन ही सूचित व्यवस्था की गई है .
तथा किसी भी स्वजातीय बंधुओं को परेशानी ना हो इस और सम्मेलन के कार्यकर्तागण हमेशा तत्पर रहेंगे तथा सभी कार्यकर्तागणो का मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेगाइस विवाह महायज्ञ में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, भिलाई, रायपुर ,बिलासपुर, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही एवं मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, मैहर ,पन्ना, सतना, रीवा, सीधी ,मऊगंज ,जबलपुर, भोपाल ,होशंगाबाद अन्य जिलों के स्वजातीय बंधुओ को आमंत्रित किए गए हैं जिसमें सभी के पहुंचने की संभावना है 15 फरवरी को हजारों महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों का विशाल जनसैलाब के साथ पूरे संजय नगर में कलश यात्रा के साथ सम्मेलन का आगाज की जाएगी।