State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जानकीपुरम लखनऊ में अवैध निर्माण किया सील

जानकीपुरम लखनऊ में अवैध निर्माण किया सील

TIL Desk/#Lucknow: जानकीपुरम में दो अवैध व्यवसायिक निर्माणों को एलडीए ने किया सील। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण / प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम क्षेत्र में दो अवैध व्यवसायिक निर्माणों को सील किया।

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि विमल सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार में भूखण्ड संख्या-8 / 277 पर लगभग 2152 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग के लिए बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था।

इसके अतिरिक्त आसिद अली व अन्य द्वारा जानकीपुरम में 60 फिटा रोड पर वी-मार्ट के पास लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट व भूतल आदि का निर्माण व्यवसायिक उपयोग के लिए कराया जा रहा था।

भू-उपयोग के विरूद्ध किये जा रहे उक्त दोनों अवैध निर्माणों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *