गुरुग्राम
मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर आई है। अब सफर करना महंगा हो गया है। साइबर सिटी गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर संचालित रैपिड मेट्रो में सफर करने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बैठक में रैपिड मेट्रो के पांच रुपये किराया बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इस फैसले से किराया निर्धारण समिति को भी अवगत करा दिया गया है।
जानें नया किराया
संभावना है कि इस महीने से ही बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा। वर्तमान में रैपिड मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है, लेकिन बढ़ोतरी के बाद यह 25 और 40 रुपये हो जाएगा।
वहीं पिक आवर्स के दौरान रैपिड मेट्रो हर 4.30 मिनट से 5.20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होती है। मुख्य सचिव ने HMRTC के प्रबंध निदेशक को आदेश जारी किए हैं कि रैपिड मेट्रो के स्टेशन और पिलर पर विज्ञापन लगाए जाएं, जिससे राजस्व बढ़ाया जा सके।