पंजाब
पंजाब में सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। यह दुर्घटना फिरोजपुर जिले के हस्तीवाला गांव में हुई, जहां एक निजी स्कूल की बस पुल और ग्रिल से टकराने के बाद नाले में गिर गई।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, ''उन्हें फिरोजपुर में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के सेम नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। मुझे बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी मिल रही है। हम ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।''
आपको बता दें कि, हादसा इतना भयानक था कि बस की सीटें तक उखड़ गईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है और बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।