Madhya Pradesh, State

रामनगर में पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 02 नग मवेशियों को मुक्त कराया

 रामनगर

रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एएम 1308 में कुछ लोग मवेशियों को ठूस ठूस कर बिना चारा पानी दिये क्रूरता पूर्वक लोड कर आमाडांड से कोतमा तरफ ले जा रहे है। मुखबिर के बताये अनुसार झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी किया गया जो कुछ समय बाद मुखबिर के बताये गये नम्बर का पिकअप वाहन क्र० सीजी 13 एएम 1308 आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जो वाहन चालक अपना नाम सुमित दास चौधरी पिता कृष्णा दास चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम का होना बताया तथा 02 दो नग भैंस गोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्द्रा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) एवं वाहन मालिक देवेन्द्र कुमार पाव निवासी सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) का होना बताया जो पिकअप वाहन की तलाशी लिये जाने पर पिकअप वाहन में 02 नग भैंस लोड मिला जिनसे मवेशी के परिवहन वेध दस्तावेज चाहे गये, नहीं होना बताया । अतः आरोपीगण सुमित दास चौधरी, गोपाल चन्द्रा एवं देवेन्द्र कुमार पाव के कब्जे से 02 नग भैंस कीमती 40,000 रूपये एवं पिकअप वाहन क्र० सीजी 13 एएम 1308 कीमती 06 लाख रूपये कुल 6,40,000 रूपये को जप्त किया गया तथा जप्तशुदा मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया। मवेशियो के साथ क्रूरता करने वाले तीनो आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 6क, 10 म०प्र० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का कायम किया जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरी. सुमित कोशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर० निरंजन खलखो, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, आर० मनोज उपाध्याय, आर० विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *