State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

Rajesh Masala Owner राजेश अग्रहरि को सरकार द्वारा गठित २९ सदस्यीय (बोर्ड ऑफ़ ट्रेड) का सदस्य मनोनीत किया गया

उद्योगपति राजेश अग्रहरि को सरकार द्वारा गठित २९ सदस्यीय (बोर्ड ऑफ़ ट्रेड) का सदस्य मनोनीत किया गया

TIL Desk Lucknow/ आप सभी को अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है की जिला पंचायत अध्यक्ष,अमेठी, भारतीय व्यापर मंडल के प्रदेश प्रभारी, लोक निमार्ण विभाग द्वारा गठित कमेटी सड़क निर्माण निधि  के सदस्य, लोकसभा सयोंजक, उद्योगपति व् समाजसेवी राजेश कुमार अग्रहरि (अग्रहरि मसाला उधोग, अमेठी) भारत सरकार द्वारा गठित २९ सदस्यीय (बोर्ड ऑफ़ ट्रेड) का सम्मानित सदस्य मनोनीत किया गया है। इस समिति में देश के जाने-माने उद्योगपतियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने उद्योग को शिखर पर ले जाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान रहा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बोर्ड ऑफ़ ट्रेड के साथ व्यापार विकास एवं संवर्धन परिषद् का विलय करके बोर्ड ऑफ़ ट्रेड (बीओटी ) गठित किया गया है।  उपरोक्त के अनुसरण में बहुविध पृष्ठभूमि से २९ सदस्यों को बोर्ड ऑफ़ ट्रेड हेतु गैर सरकारी सदस्यों के रूप में नामित किया गया है।  प्रमुख्तयः  इन सदस्यों की सूची में टीसीएस, केकेआर इंडिया, अमूल, शोप्पेर्स स्टॉप जैसे विश्वविख्यात कम्पनिया भी शामिल है।

विदित हो, इस समिति में ‘राजेश मसाला’ के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रहरि को उत्तर प्रदेश से मनोनीत किया गया है। जबकि पूरे देश के मसाला साम्राज्य में एकमात्र सदस्य के रूप में शामिल किये गए है। ‘राजेश मसाला’ आज देश का जाना पहचाना नाम है। मसालों की श्रेणी में अग्रणी, अद्भुत स्वाद का राजा ‘राजेश मसाला’, देश के कोने- कोने में हर घर की रसोई में पहुंच चुका है।

राजेश मसाला के चेयरमैन राजेश अग्रहरि की मेहनत और लगन ने ‘राजेश मसाला’ कंपनी को आज सफलता के शिखर पर खड़ा कर दिया है । राजेश मसाला के बढ़ते कारोबार की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसमें कार्यरत मार्केटिंग और उत्पादन से जुड़े कर्मचारी छोटे शहरों, नगरों, गांव और कस्बों से हैं। इसके पीछे राजेश मसाला का उद्देश्य है ऐसे शहरों और नगरों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, रोज़गार प्रदान करना और उनकी क्षमता का उपयोग करना ।

यह भी पढ़ें: राजेश अग्रहरि बने लॉकडाउन में दानवीर, करोड़ों दान किये राहत कोष में

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *