Madhya Pradesh, State

घायल बुजुर्ग को ठेले से पहुंचाया अस्पताल, समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल!

बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिली. ऐसे में घायल को ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया. यह कहना उचित होगा कि यह घटना स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है.

यह घटना मुलताई थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक की है. रविवार को तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं इस दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 पर हादसे की जानकारी दी. लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इधर, बुजुर्ग की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मजबूरन ठेले से घायल को अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज जारी है.

इस घटना के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं. वैसे सवाल उठना लिजमी है, क्योंकि इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. ताकि फरार ड्राइवर को पकड़ा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *