Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अंतराष्ट्रीय निशानेबाज ने खोया आपा, मामूली टक्कर लगने पर पिस्टल की बट्ट से की युवक की पिटाई

अंतराष्ट्रीय निशानेबाज ने खोया आपा, मामूली टक्कर लगने पर पिस्टल की बट्ट से की युवक की पिटाई

TIL Desk लखनऊ:👉आज दिनांक 27 5.2024 को सोशल मीडिया पर एक युवक को पिस्तौल की बट से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ जांच करने पर ज्ञात हुआ कि रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर जो ओला चलता है अपने ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 पी जे 1200 जिसको विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी 4 / 15 विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे |

सफारी गाड़ी पर वेगनर गाड़ी पीछे से टकरा गई जिस कारण सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगन आर चालक रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिए रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर विनोद मिश्रा उपरोक्त को हिरासत पुलिस में ले लिया गया लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है यह घटना समय करीब 12:30 बजे दोपहर की है सादर सूचनार्थ प्रेषित है |

सूत्रों से अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार, पिस्टल की बट से ताबड़तोड़ वार करने वाला निकला अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज | गोमतीनगर के विवेक खंड में रहने वाला विनोद मिश्र अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज है। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विनोद मिश्रा समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का करीबी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *