Punjab & Haryana, State

Congress नेता Himani Narwal Murder मामले में जांच तेज, मां ने किया सनसनीखेज खुलासा

रोहतक

 हाथों में मेहंदी, सूटकेस में लाश… ये कहानी है कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाली की. हिमानी की हत्या को लेकर हरियाणा में सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस नेता राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. दूसरी ओर हिमानी की हत्या को लेकर उनकी मां ने पार्टी के कुछ लोगों पर शक जताया है. हिमानी की मां का कहना है कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलता, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. ऐसे मं हिमानी का दाह संस्कार रुक गया है. इधर हिमानी की मौत मामले की जांच के लिए रोहतक पुलिस ने एक स्पेशल टीम (SIT) का गठन किया है. जो पूरे मामले की जांच में जुटी है.

SIT को हिमानी का मोबाइल मिल चुका है. जिसकी जांच FSL और साइबर टीम की मदद से की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि हिमानी की हत्या किसने और क्यों की?

आरोपी ने रिलेशनशिप में होने का किया दावा

अभी तक जानकारी के अनुसार आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसे वह ब्लैकमेल कर रही थी. साथ ही लाखों रुपये भी ऐंठ चुकी थी. पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही हत्या के सही वजहों के बारे में पता चल पाएगा. वहीं, रोहतक के सांपला के SHO बिजेंद्र सिंह ने कहा, "हम आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई जानकारी साझा करेंगे."

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया था. यह हत्याकांड देश में चर्चा बना हुआ है. हिमानी की मां ने हत्या करके शव को फेंकने का आरोप लगाया था. हिमानी नरवाल पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ीं थीं. वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस यात्रा को उन्होंने रोहतक में ज्वॉइन किया और श्रीनगर तक साथ गईं थीं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमानी की राहुल गांधी के साथ फोटो भी वायरल हुई थी.

फेसबुक दोस्ती से शुरू हुई कहानी
पुलिस के अनुसार, सचिन और हिमानी की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था. 27 फरवरी को वह रात 9 बजे हिमानी के घर पहुंचा और रात भर वहीं रुका. अगले दिन, 28 फरवरी को दिन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सचिन ने हिमानी की चुन्नी से उसे बांध दिया और मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हाथापाई के दौरान सचिन के हाथों में चोट लगी, जिसका खून हिमानी की रजाई पर गिर गया.

हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद सचिन ने रजाई का कवर उतारा और उसे हिमानी के शव के साथ सूटकेस में पैक कर दिया. उसने हिमानी की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य ज्वेलरी एक बैग में डाली और हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव बहादुरगढ़ चला गया. रात 10 बजे वह दोबारा हिमानी के घर लौटा. स्कूटी को बाहर खड़ा कर उसने एक ऑटो किराए पर लिया. सूटकेस में शव डालकर वह रात 10-11 बजे के बीच सांपला इलाके में पहुंचा, जहां उसने शव फेंक दिया और बस से फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई
1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में हिमानी का शव मिलने के बाद पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया था. सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. उसके पास से हिमानी का मोबाइल, ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

परिवार का दर्द
हिमानी के परिवार ने शव को दफनाने से इनकार कर दिया था जब तक कि हत्यारे पकड़े नहीं जाते. उनकी मां सविता ने दावा किया था कि हिमानी की राजनीतिक उन्नति से पार्टी के कुछ लोग जलते थे. सचिन की गिरफ्तारी के बाद परिवार अब इंसाफ की उम्मीद कर रहा है. हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ भी नजर आई थीं.

सियासी हलचल
इस घटना ने हरियाणा में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी ने इसे व्यक्तिगत मामला करार दिया है. सचिन से पूछताछ में और खुलासों की उम्मीद है, जो इस हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई सामने ला सकती है.

हिमानी के भाई जतिन बोले, हमें न्याय मिलेगा

हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा, "एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज हम उसका (हिमानी नरवाल का) अंतिम संस्कार करेंगे. मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. हमें न्याय मिलेगा. हमें अभी भी नहीं पता कि आरोपी कौन है, पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है. हम आरोपी के लिए मौत की सज़ा चाहते हैं."

हिमानी की मां ने हत्याकांड पर दिया था ये बयान

हिमानी नरवाल हत्याकांड पर उनकी मां का भी बयान आया था. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि आरोपी कोई जाना-पहचाना व्यक्ति है, या तो पार्टी का कोई व्यक्ति या उसके कॉलेज का कोई व्यक्ति या हमारा कोई रिश्तेदार. केवल वे ही घर आ सकते हैं. मुझे यकीन है कि किसी ने उसके साथ कुछ करने की कोशिश की थी, और उसने विरोध किया, जिसके कारण यह हुआ. उसने कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं किया. मैं आरोपी के लिए मृत्युदंड चाहती हूं. सरकार की ओर से अभी तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है."

सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिली थी लाश

मालूम हो कि हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर शनिवार सुबह एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ. सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया. बाद में मृतक की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं.

हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए तो सहमति दे दी है, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया है. हिमानी की मां सविता ने कहा, "अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी. ऐसे में फिलहाल हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.

भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी की करीबी थी हिमानी

हिमानी की मां ने बताया कि हमें थाने से फोन आया और बताया गया कि हमारी बेटी का शव सांपला बस स्टैंड पर मिला है. इस खबर से हमारा परिवार सदमे में है. मेरी बेटी आशा हुड्डा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी) के बहुत करीब थी. जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी.

मां का आरोप- चुनाव और पार्टी ने ले ली बेटी का जान

हिमानी नरवाल की मां ने आरोप लगाया है कि चुनाव और पार्टी ने उसकी जान ले ली. सविता ने कहा, "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए. ये (दोषी) पार्टी से हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं. 28 फरवरी को वह घर पर थी."

हिमानी की मां ने आगे बताया कि  हिमानी का कद पार्टी में बढ़ रहा था. वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, वह हुड्डा परिवार की करीबी थी, इसी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी, वे उससे जल रहे थे.'

डीएसपी बोले- SIT गठित, हर एंगल से हो रही जांच

हिमानी नरवाल की हत्या मामले में सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा, एसआईटी का गठन हो गया है. हमने हिमानी का मोबाइल रिकवर कर लिया है. साइबर और एफएसएल टीम की मदद से हम हर एंगल से जांच में जुटे हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि हिमानी रोहतक में अकेली रहती थी. उसकी मां और भाई दिल्ली में रहते थे. हिमानी एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. वो कई साल से कांग्रेस में थी.
2011 में हिमानी के भाई की भी हुई थी हत्या

हिमानी की मां ने यह भी बताया कि मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई और हमें कभी न्याय नहीं मिला। इसलिए दूसरे बेटे को उसकी जान बचाने के लिए बीएसएफ कैंप ले गई. चुनाव के बाद वह पार्टी से थोड़ा निराश हो गई थी. हिमानी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी थी. बीते दिनों वह शादी के लिए भी राजी हो गई थी."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *