Bihar & Jharkhand, State

आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड के डीजीपी नियुक्त

रांची

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सोमवार को जारी सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अनुराग गुप्ता डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, 'अपराध जांच विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है, डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है।'

शपथ लेते ही सीएम ने बनाया था अतिरिक्त डीजीपी
सीएम हेमंत सोरेन के झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हुए और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटें हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की।

चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता पर की थी कार्रवाई
पिछले चुनावों में उनके 'चुनाव संबंधी कदाचार के इतिहास' के कारण उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया गया था और चुनाव आयोग ने पिछले साल 21 अक्तूबर को 1989 बैच के झारखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को डीजीपी नियुक्त किया था।

झारखंड में विवादों में रहा डीजीपी का चयन
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को इससे पहले जुलाई में 1989 बैच के अधिकारी एके सिंह की जगह कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले एके सिंह को उनके पूर्ववर्ती नीरज सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद फरवरी 2023 में राज्य के डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एके सिंह की 2023 में नियुक्ति ने राज्य के डीजीपी के चयन को लेकर विवाद को खत्म कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2023 में झारखंड सरकार और पूर्व पुलिस प्रमुख नीरज सिन्हा के खिलाफ अवमानना याचिका का निपटारा किया था। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि नीरज सिन्हा 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद भी डीजीपी के पद पर बने हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *