Madhya Pradesh, State

जन-भागीदारी से जल गंगा संवर्धन अभियान बना जन-आंदोलन, जन-जागरूकता के लिये हो रही विभिन्न गतिविधियाँ

भोपाल
जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश में एक व्यापक जन-आंदोलन बन चुका है। राज्य सरकार “खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में’’ के सिद्धांत पर जल संरक्षण की दिशा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ चला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आहवान पर जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए वर्षा जल संचयन के साथ नदियों एवं पारम्परिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

डिंडोरी में नदी की सफाई
जल गंगा संवर्धन अभियान बरगांव के विद्यार्थियों के सहयगो से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने डिंडोरी जिले के शहपुरा विकास खंड में गांव बरगांव से सटी सिलगी नदी की सफाई की गई। सिलगी नदी घाट में बच्चे स्नान करते हैं। साथ ही विशेष उत्सवों पर आसपास के ग्रामीण भीनदी स्नान का मुण्य लेते हैं। नदीं अत्यधिक चोई जमा हो जाने से स्नान में बाधा उत्पन्न हो रही थी। गांव के छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों के सहयोग से नदी की सफाई की गई।

‘जल के बिना जीवन संभव नहीं’, शहडोल में नुक्कड़ नाटक से बताया जल का महत्व
शहडोल जिले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चल रहे ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के अंतर्गत ‘ जल के बिना जीवन संभव नहीं’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल का महत्व समझाय गया। नुक्कड़ नाटक में "जल ही जीवन है" जल को भविष्य के लिए करें सुरक्षित" आदि स्लोगन्स से जल संरक्षण का महत्व बताया गया।

शहडोल के ही गांव भुरसी हर बार गर्मी के मौसम में सूख जाने वाली नदी अखड़ार में त्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चलाएस गए अभियान से किए गए सफाई कार्य से नदी स्वच्छ जल धारा प्रवाहित होने लगी।

 उमरिया में इस बार नहीं सूखी भडारी नदी
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत उमरिया की भडारी नदी में नगर परिषद के कर्मचारियों तथा स्थानीय निवासियों के श्रमदान से नदी की सफाई की। श्रमदानियों ने जल स्रोतों को साफ रखने, उसके आसपास गंदगी नही करने और जल की एक-एक बूंद के संरक्षण की शपथ भी ली।

बुरहानपुर के परम्परागत जल-स्त्रोतों में की जा रही है सफाई
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के समस्त नगरीय निकायों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु जीर्णोद्धार एवं सफाई के कार्य किये जा रहे हैं। जिले के नेपानगर में अभियान के अंतर्गत ताप्ती नदी की सहायक पांधार नदी में नगर पालिका के सफाई मित्रों, सफाई बहनों एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। नदी के अधिकांश छोटे-छोटे हिस्सों में पुराना जल भरा होने के कारण सफाई के दौरान उनमें फंसे हुए अवरोध को हटाकर खाली किया गया। थोड़े से परिश्रम से ही पंधार में पानी प्रवाहित होने लगा।

बुरहानपुर में जल-संगोष्ठी
बुरहानपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किसान के लिए जल-संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठियों में किसानों को जल का महत्व बताते हुए जल संवर्धन की तकनीकें बताई गईं। किसान को वर्षा जल संचयन, भूजल की रिचार्जिंग तकनीकों के विषय में जानकारियां दी गईं। संगोष्ठी के माध्यम ड्रिप-सिंचाई और प्लास्टिक मल्चिंग जैसी जल बचत कराने वाली सिंचाई तकनीकें भी समझाई गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *