TIL Desk लखनऊ:👉भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस l जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे मौजूद l
तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है बीजेपी गरीब नारी शक्ति की बदौलत 80 की 80 सीटें जीतेगी-देव
इस समय पीएम मोदी खुद चुनाव लड़ रहे है जनता जनार्धन के आशीर्वाद से हम 80 सीटें जीतेंगे-देव
सपा के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं थी लाइट नहीं आती थी, रामगोपाल जी हिंसा पर उतारू हो गए है शिवपाल जी पुलिस से भिड़ जा रहे है मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव हार रही है-स्वतंत्र देव
इनके नेताओं के नियत और नीति का पर्दाफाश हो चुका है जनता ने कमल का दना दान बटन दबाया है-देव
किसी भी जगह चले जाइये सभी लोगों को शौचालय दिया गया है पानी दिया जा रहा है हम चुनाव जीत रहे है-देव