Punjab & Haryana, State

जालंधर के बी.एस.एफ. चौक के निकट दो बसों और एक कार के बीच टक्कर,लंबा जाम लगा

जालंधर
जालंधर के बी.एस.एफ. चौक के निकट दो बसों और एक कार के बीच टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा खालसा कॉलेज के पास हुआ। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, कार चालक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. मुख्यालय के. आदित्य मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार कार चालक फिल्लौर से जालंधर की ओर आ रहा था, तभी खालसा कॉलेज फ्लाईओवर के पास बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे कार बस से टकरा गई और वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक अवतार ने बताया कि वह भारोत्तोलन कोच है। उन्होंने बताया कि आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसी समय एक अन्य बस ने कार को टक्कर मार दी। कार चालक अवतार का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है और उसे उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

अंग्रेज सिंह ने बताया कि कटड़ा जा रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार बस से टकरा गई। इस दौरान उनकी बस एक वाहन से भी टकरा गई। अंग्रेज ने बताया कि वह 50 यात्रियों के साथ अमृतसर से आ रहा है। वहीं आईपीएस ने मामले की जानकारी दी। आदित्य ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *