Bihar & Jharkhand, State

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बयान एक बार फिर से गरमाई सियासत

भागलपुर

गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गर्मा दिया है। बीते रविवार की रात नवगछिया के हंडिया पट्टी में किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

बता दें कि रविवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने किराना दुकानदार विनय कुमार गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे। वहीं, उन्होंने बयान देते हुए कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल में यादवों का वर्चस्व बढ़ गया है। ये लोग ढीठ और थेथर होते हैं, किसी की बात नहीं सुनते। स्टैंड से लेकर खेत-खलिहान तक इनका दबदबा है। उनके इस बयान से क्षेत्र में नाराजगी और तनाव का माहौल बन गया है।

अब अपराध बेलगाम हो गया है– विधायक मंडल
विधायक ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं नवगछिया में था, तो तीन साल तक कोई अपराध नहीं हुआ। अब हालात बिगड़ चुके हैं। बिहार में प्रशासन नाम की चीज नहीं रह गई है। अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग समाज का निरीह हिस्सा है, जिन्हें प्रशासन से सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस को सशक्त करने और इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की।

नगर सभापति के प्रतिनिधि पर फायरिंग का आरोप
गोपाल मंडल ने नवगछिया नगर परिषद की सभापति के प्रतिनिधि डब्लू यादव पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आने वाला है, ऐसे में और हत्याएं हो सकती हैं। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने राजेंद्र कॉलोनी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि डब्लू यादव इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका है और चुनाव लड़ने की नीयत से ये सब करवा रहा है।

व्यापारियों की सुरक्षा प्राथमिकता हो: गोपाल मंडल
विधायक ने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर गोपाल मंडल को हटा दिया गया, तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। व्यापारी को कोई कुछ समझता भी है क्या? उन्होंने डब्लू यादव की तत्काल गिरफ्तारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *