TIL Desk झांसी:👉 हिट एंड रन कानून का विरोध , झांसी थाना मौठ क्षेत्र अंतर्गत का यह मामला है जहां नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया जाम घंटा पुलिस समझती रही जाम खोलने के लिए मांगा ड्राइवर अपनी मांगों पर अड़े रहे l
झांसी में अब पेट्रोल व डीजल पम्पो पर दिख रही है लोगों की खासी भीड़ अब ड्राइवरों की हड़ताल से लोग परेशान l कहीं कहीं पेट्रोल डीजल मिलना हुआ बंद l
हिट एंड रन कानून पर हंगामा नए कानून पर ड्राइवरों का हंगामा l स्ट्राइक करके ड्राइवर अपने-अपने घर पर जाने को तैयार l वाहन चालकों की मांग नए कानून में दी जाए ढील l
यात्री परेशान वाहनों का चलना हुआ बंद लोग हैं परेशान l झांसी व ललितपुर राजमार्गों पर व शहरी क्षेत्र में अब ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखने को मिलना शुरू हो गया l राजमार्ग व शहरी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल डलवाने के लिए लोगों की लम्बी लाइनें लगना शुरू हो रही है l ऐसे में आम जन मानस को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l
क्योंकि जब ड्राइवर अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे जब तक कोई भी ड्राइवर वाहन नहीं चलाएगा l ऐसे में आम जनमानस तो ही मगर देश की अर्थव्यवस्था को भी खासा असर पड़ेगा l वही लोगों को डर सता रहा है कि कब तक चलेगी ड्राइवरों की यह हड़ताल l इसलिए लोग अपनी-अपनी मोटरसाइकिल वा बड़े वाहनों में डीजल व पेट्रोल इकट्ठा करके रख रहे हैं लोग l