State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड मामला: सभी 28 आरोपियों को मिली उम्रकैद

कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड मामला: सभी 28 आरोपियों को मिली उम्रकैद
  • विवेचक और अभियोजन अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा-DGP प्रशांत कुमार

TIL Desk लखनऊ:👉 26 जनवरी 2018 को शहर/कस्बा कासगंज के मौ0 बड्डूनगर में तिरंगा यात्रा के दौरान मारपीट व पथराव की घटना होने पर शांन्ति व्यवस्था बिगडने की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अभिषेक उर्फ चंदन गुप्ता नामक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी, जिससे सम्बन्धित तहरीर प्राप्त होने पर थाना कासगंज पर मु0अ0स0 60/2018 धारा 147/148/149/341/336/307/302/504/506/124ए भादवि व 2 राष्ट्रीय ध्वज अधि0 बनाम अभियुक्त 1- सलीम पुत्र बरकतुल्ला उर्फ बरकी नि0 तहसील स्कूल के सामने आदि 20 नफर के विरुध्द पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित घटित घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल की बारामदगी से सम्बन्धित 07 अभियोग पंजीकृत किये गये!*

विशेष न्यायाधीश NIA उत्तर प्रदेश लखनऊ न्यायालय द्वारा आज 02-01-2025 को मुकदमा उपरोक्त में 28 अभि0गण को दोषी करार दिया गया है तथा 01 अभियुक्त अजीजुद्दीन पुत्र रोशन की मृत्यु हो चुकी है तथा 02 अभियुक्तगण को संदेह का लाभ देते हुऐ दोषमुक्त किया गया हैं । आज दिनांक 03-01-2025 को दोषी सभी 28 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गयी है।

सभी अभियुक्त *मुस्लिम समुदाय के हैं! इस प्रकरण में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भी कोर्ट ने तीन साल* की सजा सुनाई है!!

बाइट:: विवेक गुप्ता (भाई अभिषेक उर्फ चंदन गुप्ता)

बाइट:: मनोज( वकील पीड़ित पक्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *