पटना
बिहार के खान सर देश भर में छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. पढ़ाते वक्त उनका रोचक अंदाज सहज ही छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूचि जगा देता है. हालांकि खान सर के एक खुलासे ने हर किसी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर क्लास के दौरान अपनी शादी होने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खान सर कहते हैं कि इस युद्ध के दौरान हमने शादी कर ली है. अब आप लोगों के लिए हम भोज की व्यवस्था कर रहे हैं.
खान सर की शादी को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. हालांकि इस बार खुद खान सर ने अपने स्टूडेंट्स से इसका खुलासा कर दिया है. एक वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, "तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है. क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है… भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है. 6 जून के आसपास."
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई खान सर की शादी
खान सर ने वीडियो में ये भी बताया कि उनकी शादी की डेट पहले ही फिक्स हो गई थी। लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। उन्होंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है। इसलिए उन्होंने तनाव की स्थिति में किसी को भी शादी में नहीं बुलाया। खान सर ने कहा कि 2 जून को रिसेप्शन के बाद 6 जून को वो अपने सभी स्टूडेंट्स को शादी का भोज देंगे।
कौन बनीं खान सर की दुल्हन?: इस घोषणा के बाद क्लास में छात्रों ने खुशी से तालियां बजाईं और मैडम की फोटो देखने की मांग की. इस दौरान उन्होंने सादगी के साथ ब्लैकबोर्ड पर एक कार्टून जैसा स्केच बनाकर बताया कि बिल्कुल ऐसी ही दिखती है. उन्होंने अपनी पत्नी का नाम ए.एस खान बताया.
पत्नी का नाम और निजता का सम्मान: शादी के बाद सबसे बड़ा सवाल दुल्हन की पहचान को लेकर उठा. खान सर ने अपनी पत्नी का पूरा नाम या फोटो सार्वजनिक नहीं किया है. शादी का कार्ड भी सादगी भरा रखा गया, जिसमें न तो खान सर का असली नाम दर्ज है और न ही दुल्हन का पूरा विवरण.
पटना के रहने वाले कौन हैं खान सर?
खान सर एक लोकप्रिय शिक्षक हैं। वे अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। वे छात्रों को आसान भाषा में मुश्किल चीजें समझाते हैं। यही वजह है कि वे छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। खान सर की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर कोई खान सर और उनकी पत्नी के खुशहाल जीवन की कामना कर रहा है। अब सभी को 6 जून का इंतजार है, जब खान सर अपने स्टूडेंट्स को शादी का भोज देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि खान सर अपनी 'मैडम' को कब सबसे सामने लाते हैं।
सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं लोग
इसके साथ ही खान सर की रिसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी का नाम ए एस खान लिखा है. इसके मुताबिक, पटना के दानापुर के एक बैंकेट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन किया गया है.
खान सर के शादी के खुलासे के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके भावी जीवन के खुशहाल होने की कामना कर रहे हैं.
छात्रों के साथ आम लोगों में भी लोकप्रिय
पढ़ाते वक्त अपने अनोखे और रोचक अंदाज के कारण छात्रों के साथ ही अन्य लोगों के बीच भी खान सर काफी लोकप्रिय हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी क्लास की वीडियो के साथ ही उनके इंटरव्यू की क्लिप्स भी खूब वायरल होती रहती है.