Punjab & Haryana, State

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद पर खाप पंचायतों ने जताई गंभीर चिंता

जींद
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद पर खाप पंचायतों ने गंभीर चिंता जताई है। खाप नेताओं का कहना है कि यह विवाद न केवल व्यक्तिगत स्तर पर नुकसानदायक है, बल्कि इससे समाज की भी बदनामी हो रही है।

समाज में जा रहा है गलत संदेश
जींद की माजरा खाप के प्रधान सरदार गुरविंद्र सिंह, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, जुलाना बारहा के प्रधान बसाउ राम लाठर और माजरा खाप प्रवक्ता समुंद्र फोर ने संयुक्त बयान में कहा कि अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित ये दोनों खिलाड़ी देश का गौरव हैं, लेकिन उनकी आपसी लड़ाई सड़क पर आ जाने से समाज में गलत संदेश जा रहा है
 
मीडिया में अपने विवाद को न ले जाए
खाप नेताओं ने इन खिलाड़ियों से संपर्क कर मीडिया में अपने विवाद को न ले जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो उसे सामाजिक तरीके से हल किया जाना चाहिए। खाप महासचिव महेंद्र सिंह सहारण ने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों से निवेदन किया कि वे आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझाएं।

खाप चौधरियों ने इस पूरे विवाद की जड़ कुछ आधुनिक कानूनों को बताया। उनका मानना है कि लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह जैसे कानून समाज में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे विवाद उत्पन्न न हों। फिलहाल, खाप पंचायतों की कोशिश है कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझे और दोनों खिलाड़ी अपने जीवन में शांति और खुशहाली बनाए रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *