Bihar & Jharkhand, State

सीवान पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल यात्रा

सारण

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत निकाली जा रही मशाल यात्रा रविवार को सीवान पहुंची। मशाल यात्रा के सीवान में प्रवेश करते ही जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने उसका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के तहत मशाल को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में लाया गया, जहां इसे विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
 
दीप प्रज्वलन कर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सीवान DM और जिले के अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेलो इंडिया योजना और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दीं और अपने कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर माहौल को जीवंत बना दिया।
 
बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स
बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता चार मई से 15 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों पटना, बेगूसराय, गया, नालंदा और भागलपुर में आयोजित की जाएगी। यह आयोजन बिहार के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि राज्य में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

खेल ढांचे के विकास पर जोर
सीवान DM मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार खेलों के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण जारी है, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग ट्रैक जैसी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। सीवान जिले में भी प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, जहां तीन प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी में कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
 
सीवान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण शीघ्र
जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि जीरादेई में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे जिले में तैराकी समेत अन्य जलीय खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा।

‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना जानें
मंच से घोषणा की गई कि बिहार सरकार ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत खिलाड़ियों को सीधे रोजगार देने का प्रावधान कर रही है, जिससे खेल प्रतिभाओं का मनोबल काफी बढ़ा है। इसके अलावा खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी में आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *