लखनऊ
देश में पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. जिसको लेकर भारत सरकार ने अपने सभी प्रमुख केंद्रों और चिकित्सकीय प्रणाली को एक्टिवेट करने का निर्णय लिया है. ऐसे में सेना के मध्य कमान के मुख्यालय लखनऊ में भी सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति में इलाज के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई है. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने कहा है कि उत्तर भारत में होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने में एक सक्षम केंद्र है.
डॉक्टर प्रेमराज सिंह ने बताया है कि किसी भी आपात स्थिति में घायलों की चिकित्सा हो या दवाइयों, उपकरणों या अन्य आवश्यक संसाधनों का भंडारण हो, सभी का समुचित प्रबंध है. केजीएमयू किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
गुरुवार रात पाक ने किया था ड्रोन अटैक
बता दें कि गुरुवार रात से भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान के जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसके जवाब में भारत ने कड़ी कार्रवाई की. भारतीय सेना के सतर्क एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम किया. भारत ने लाहौर, कराची, सियालकोट, इस्लामाबाद में भी हमला किया. हमले के बाद से पाक में हड़कंप मचा हुआ है. इधर भारत भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ता के साथ खड़ा हुआ है.