चंडीगढ़
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने वाली जनता को कोई राहत प्रदान करने के बजाय हरियाणा सरकार लगातार लोगों की जेब काटने में लगी हुई है, सरकार की निगाह लोगों की समस्याओं से ज्यादा उसकी जेब पर लगी हुई है कि किस बहाने से पैसा जनता की जेब से बाहर निकाला जाए। अब सरकार ने गारबेज कलैक्शन चार्ज (कचरा संग्रह शुल्क) वसूलने का फरमान जारी कर दिया है और इस बारे में प्रदेश की सभी नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगमों को पत्र लिख कर सचेत कर दिया गया है। झूठे वायदे करने वाली भाजपा की जुमलेबाज सरकारी को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
सैलजा ने कहा है कि डेढ़ साल पहले प्रदेश सरकार ने गारबेज कलेक्शन चार्ज बंद कर दिया था तब जनता को लगा कि उसे राहत प्रदान की गई है पर ऐसा चुनाव को ध्यान में रखकर ही किया होगा, काम होने के बाद फिर से भाजपा अपने तेवर दिखाने लगी है। अप्रैल माह नवरात्रा में सरकार जनता को कोई अच्छी खबर देने से तो रही पहले टोल टैक्स बढ़ाकर वाहन चालकों की कमर तोड़ डाली, इस प्राइवेट वाहनों ने किराया तक बढ़ा दिया है। इस सदमे से लोग बाहर निकले ही नहीं कि ऊपर से बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता की कमर ही तोड़ डाली। बढ़ती महंगाई में एक-एक पैसे के लिए संघर्ष करने वाले परिवारों को अब गारबेज कलैक्शन चार्ज और देना पड़ेगा। शुल्क तो वहीं रखा है पहले उसे स्थगित कर दिया गया था और फिर से शुरू कर दिया है, यह शुल्क 60 रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक रखा गया है। मकान के क्षेत्रफल के आधार पर शुल्क रखा गया है व्यवसायिक प्रतिष्ठान और उद्योगों के लिए अलग से दरें रखी गई है, धार्मिक स्थल, धर्मशाला, खेल क्लब को इस शुल्क से दूर रखा गया है।