TIL Desk Lakhimpur/ लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन घर में मिले किशोरी के शव के मामले में पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने सड़क पर शव को रख कर एक बार फिर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है ।वहीं सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा परिजनों व ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है । वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी फांसी की मांग और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते नजर आ रहे हैं । वही लगातार मौके पर मौजूद एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस प्रशासन सभी को समझाने का प्रयास कर रहा है |
बता दे बीते दिन शुक्रवार को थाना क्षेत्र संपूर्णा नगर में एक किशोरी का शव उसके घर पर लटका हुआ मिला था जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम कर जमकर हंगामा किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी परिजनों का आरोप था कि एक विशेष समुदाय के युवक के द्वारा किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया गया था और किशोरी को आरोपी युवक के द्वारा बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा था, इसके अलावा किशोरी की हत्या का आरोप भी लगाया गया था । इसके बाद प्रशासन के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने जाम को खोला था । वही किशोरी के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया था ।